आत्मविश्वास पर सुविचार
यदि आप में है आत्मविश्वास
तो बन सकते आप भी हैं खास
चाहे जो भी परिस्थिति आ जाये
तुम आत्मविश्वास मत छोड़ना
ये ही है कुंजी हर रण जीतने की
तुम ये बात कभी मत भूलना
चाहे सब ही खो जाये
बस आत्मविश्वास अकेला बच जाये
यह ही काफी है जीवन में
इसके दम पर तारे भी जंमीन पर आयें
आत्मविश्वास एक ऐसा गुण है
जिस पर सबका जीवन निर्भर है
औरों पर विश्वास करने से
कुछ शायद ही तुम्हें हांसिल हो
पर यदि हो तुम आत्मविश्वास भरे
मिल जाता तुम जो भी चाह करो
आप यह भी पढ़ सकते हैं|
Hahaahha. I’m not too bright today. Great post!