करवाचौथ शायरी | happy karwachauth quotes in hindi
दोस्तों इस साल 8 OCTOBER यानि रविवार के दिन करवाचौथ का त्योहार मनाया जायेगा |इस दिन सभी हिंदू सुहागन स्त्रियाँ अपने पति की दीर्घआयु के लिए सारा दिन उपवास रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ देकर और पति के हांथ से जल पीकर व्रत खोलती हैं|इस त्योहार के लिए हमने कुछ शायरी बनाई हैं आप इन्हे अपने पति ,पत्नी,मंगेतर आदि को सुना सकते हैं और अपने प्रेम को जता सकते हैं |तो पढ़िये हमारी पोस्ट ,करवाचौथ शायरी | happy karwachauth quotes in hindi |
पति के लिए करवाचौथ शायरी
आप से ही तो मेरी खुशियाँ
आप से ही है मेरी पहचान
इस पवित्र करवाचौथ के दिन
मांगू आपके लिए सभी वरदान
Happy karwachauth
पिया आप से है चूड़ी की खनक
पिया आप से है बिंदी की चमक
पिया आपकी लंबी उम्र के लिए
मैं व्रत रख सकती हूँ पहरों तलक
करवाचौथ की शुभकामनाएँ
तुमको माँनु देवता
घर को मंदिर समझ लिया
अब जहां-जहां तुम ले जाओ
मुस्काकर चलना वहाँ
करवाचौथ सभी को मुबारक हो
आ जाओ जल्दी से तुम
अब चाँद भी है आ गया
अपने चाँद को देखे बिना
कैसे करूँ बाकी की पूजा
हैप्पी करवाचौथ प्रिय
सभी के लिए करवाचौथ शायरी
हर औरत के जीवन में
आता रहे यह पावन त्योहार
हंसी-खुशी हर पल बीते
अपने प्यारे पियाजी के साथ
करवाचौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं
आज करवाचौथ माता से
हांथ जोड़ मांगती हूँ
बस ये दुआ
सदा साथ साजन रहें
चाहे धूप खिली हो
या अँधियारा घना
आपका करवाचौथ व्रत शुभ हो
आज मिले नारी को सौभाग्य
सुहागन करवा पूजती आज
आओ बहनों हम भी चंद्र को अर्क दें
और मांगे उनसे अटूट सुहाग
एक-दूसरे के लिए करवाचौथ शायरी
सज-धज के बैठी है सजनी
करवाचौथ का व्रत रखा
जल्दी ऑफिस से निकले साजन
और प्रिय के लिए उपहार लिया
Happy karwachauth dear
सिर्फ तुम्ही क्यों व्रत करो
मैं भी करूंगा वो सारी रस्में
जिससे तुम्हें दीर्घायु मिले
और खुशियाँ तुम्हारे कदम चूमें
HAPPY KARWACHAUTH DEAR WIFE
आओ दोनों मिलकर मनाएँ
करवाचौथ का पावन त्योहार
दोनों के ही सलामत रहने से
बन पाएगा सुखी परिवार
HAPPY KARWACHAUTH TO ALL
दोस्तों अगर आपको हमारी यह करवाचौथ SPECIAL POST पसंद आए तो इसे अपने SOCAL CIRCLES में शेयर करना ना भूलें ,और COMMENTS के माध्यम से हमें प्रोत्साहित भी करते रहें |
आप यह भी पढ़ सकते हैं |
सभी शायरी बहुत बढ़िया हैं।
आपका बहुत-बहुत आभार ज्योतिजी |