गणतंत्र दिवस के लिए शुभकामना संदेश | republic day messages or quotes
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |दोस्तों आज हम कुछ शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जो के गणतंत्र दिवस और देशभक्ति पर आधारित हैं | जिन्हे आप फ्री download करके अपने मित्रों आदि को भेज सकते हो |
वीर जवानों तुम्हें सलाम
तुम्ही हो भारत की शान
मात्रभूमि की रक्षा के लिए
हँसकर देते नित्य ही प्राण
केसरिया चोला पहनकर
माँ भारती पर वारे अपने प्राण
इन्हे पाकर देश धन्य हुआ
जो यहाँ जन्मे ऐसे वीर जवान
गणतंत्र दिवस के लिए शुभकामना संदेश | republic day messages or quotes
गणतंत्र दिवस की ये खुशियाँ
शहीदों की कुर्बानी से मिलीं
एक ज्योत उनके नाम की भी
घर – घर में रहनी चाहिए सजी
मेरे देश की है बात अनोखी
विभिन्नता में भी एकता है दिखती
मुझे प्यार है मेरे वतन से
कुर्बान है इस पर मेरी जवानी
घर हो मेरा पहाड़ या जंगल
बस चांहू इसकी करूँ निगरानी
चांहे जितने भी जनम मिले
मैं भारत माँ का बनूँ सैनानी
दोस्तों यदि आपको यह गणतंत्र दिवस स्पेशल पोस्ट पसंद आए तो अपने मित्रों में ज़रूर शेयर करें |आप यह भी पढ़ सकते हैं |