
दोस्तों जन्मदिन हर किसी के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इसलिए हम चाहते हैं की आप अपने प्रिय व्यक्ति को जन्मदिन के बधाई संदेश देकर उनके इस दिन को और भी यादगार बनाएँ |हमारी आज की पोस्ट जन्मदिन के लिए ग्यारह बधाई संदेश कुछ ऐसे ही सतरंगी संदेशों का संकलन है |
1.
आपको मिलें इस जन्मदिन पर खुशियाँ इतनी अपार
पिछले सब दर्द भूल सिर्फ खिलखिलाकर हँसते रहें आप
2.
आपका जन्मदिन हो इतना खास
चाँद- तारे करें तोहफों की बरसात
3.
जन्मदिन पर मैं देता हूँ दुआ
पल- पल शुभमय हो आपका
4.
आपके जन्मदिन पर हम करते यह कामना
सुखी और मंगलमय हो जीवन हो आपका
5.
उम्र बढ़े और खुशियाँ भी
कभी ना हो कोई पाबंदी
जन्मदिन की हम देते बधाई
आने वाले हजारों वर्षों की
6.
ना कोई तोहफा या गुलदस्ता
मैं साथ में लेकर आया हूँ
लेकिन प्रभु से प्रार्थना कर आपकी
सलामती की बहुत दुआएं कर आया हूँ
7.
जैसे महक रहे यह फूल
महके आपकी ज़िंदगी भी
जन्मदिन हर वर्ष ऐसे ही मने
हमने आपको यह शुभकामना दी
8.
नाच कूद कर आप मनाएं
अपना जन्मोत्सव हर बार
कभी ना कोई दुख की छाया
पहुँच पाये आपके द्वार
9.
हर साल हम दें तुम्हें बधाई
जन्म दिन बहुत मुबारक हो
हर साल आप हमे केक खिला
कहें आपका बहुत अभिवादन हो
10.
सारे जहां की खुशियाँ
आ जाए आपके जीवन में
जन्मदिन पर वो तोहफा मिले
जिसकी स्वप्न में कल्पना करें
11.
happy हो birthday हमेशा
face भी हो सदा glow भरा
party दे आप pepsi- pizza की
हम all आ रहे करने double मज़ा
जन्मदिन बहुत -बहुत मुबारक हो
friends यह थी हमारी छोटी सी पोस्ट “जन्मदिन के लिए ग्यारह बधाई संदेश ” उम्मीद करते हैं यह आपको पसंद आई हो |
आप यह भी पढ़ सकते हैं|
अच्छे संदेश हैं …
समय पर कई बार मिलते नहीं हैं ऐसे संदेश …
आपको संदेश अच्छे लगे यह जानकार बहुत खुशी हुई ,अपना कीमती वक़्त निकालकर संदेश पढ़ने का बहुत बहुत शुक्रिया दिगंबर जी |