नया साल के लिए शायरी | hindi quotes on new year
नया साल के लिए शायरी जी हाँ ,ये ही है हमारी आज की पोस्ट का टॉपिक, हम पहले भी कुछ न्यू इयर विशेज लाये थे और आज हम और ग्यारह न्यू इयर शायरी लाये हैं जिन के माध्यम से हम आपका नया साल यादगार बनाना चाहते हैं |
“नयी-नयी खुशियाँ लेकर आये ये नया साल
हर मुकाम हंसिल हो जाए आपको इस नये साल
दिल से करते हम भी मुबारक
आपको 2018 का नया साल “
जिंदगी गुलजार हो
चारों तरफ बहार हो
बहुत ही ज्यादा बेहतरीन
आपका ये नया साल हो
हम ने रब से दुआ मनाई
खेर आपकी हरदम चाही
नये साल पर वो भी मिल जाये
जो भी रज़ा आपने है मनाई
सुंदर मन हो
स्वस्थय तन हो
पास में धन हो
नये साल पर
जीवन में आपके
हर तरफ ही एक
उजली किरण हो
नया साल मुबारक हो
यूं ही रहे चेहरे पर मुस्कान
भर जाये खुशियों से जहां
आपको नयी कामयाबी दिला दे
खुदा करे ये आने वाला नया साल
छोटों को प्यार
बड़ों को सत्कार
हम देते दिल से
सभी को नये साल की
बहुत -बहुत मुबारकबाद
चाहे हो गाजर का हलुआ
या हो बस एक गुड की डली
सब ही कर लेना मुंह को मीठा
नये साल की है ये शुभ घड़ी
चेहरों पर मुस्कान हो
साथ में छोटे -बड़ों का प्यार हो
नये साल के दिन पर आपकी
बहुत सी खुशियों से मुलाकात हो
सज जाये आपकी दुनिया
महक जाये जीवन की कलियाँ
इस नये साल के अवसर पर
हमारे दिल की ये ही तमन्ना
इस नये साल के साथ ही
आगाज हो आपके एक नये जीवन का
जिसमें बस खुशियों का मेला हो
और रहें ना आप बिलकुल भी परेशां
नये साल की शाम सजे
और आपके घर पार्टी मने
आप सब मस्ती में गायें -नाचे
यूं ही हँसते-खेलते सारा साल कटे
दोस्तों यदि आपको हमारी पोस्ट “नया साल के लिए शायरी ” अच्छी लगे तो please इस पोस्ट को share करें और नए साल को हमारी शायरी के माध्यम से enjoy करें |