बालकविता | आओ प्रभु का ध्यान करें
दोस्तों ये पोस्ट बालकविता | आओ प्रभु का ध्यान करें हमारे नन्हे -मुन्ने बच्चों के लिए लिखी गई है |आप इस कविता को उन्हें याद करा सकते हैं |
इससे बच्चे भगवान के बारे में जान पाएंगे और अच्छी-अच्छी बातें भी सीखेंगे |
बालकविता | आओ प्रभु का ध्यान करें
आओ प्रभु का ध्यान करें
हाँथ जोड़ कर नमन करें
जो देते हम को सबकुछ
नित्य हम उनको याद करें
प्रभु होते बहुत ही दयालु
गलती को हमारी क्षमा करें
सीखें उनसे विनम्रता हम भी
सदा सच्चाई के मार्ग चलें
राम , रहीम वो ही होते
वो ही नानक,ईसामसीह भी
चाहे किसी भी नाम पुकारो
सुनते अपने बच्चों की विनती
अलग-अलग युगों में वो आये
फैलाने को प्रेम की ज्योति
धर्म-ग्रंथों के पाठ को पढ़के
अच्छी-अच्छी शिक्षा लें हम भी
हमारे प्यारे मित्रों यदि आपको हमारी यह पोस्ट “बालकविता | आओ प्रभु का ध्यान करें” अच्छी लगे तो अपने विचार हमें अवश्य ही बताएं |आप यह भी पढ़ सकते हैं |
सुविचार