
प्यारे बच्चों आपका हमारी वैबसाइट सबकमनोरंजन डाट इन पर स्वागत है और हम आज आपके लिए हमारी पहली बाल कविता “खान -पान ” लेकर के आए हैं |जिसमें हमने अच्छे खाने और जंक फूड दोनों के फायदे और नुकसान बताए हैं |आप भी यह कविता पढ़ कर इससे कुछ सीख लें |
बाल कविता “खान -पान “
बच्चों अपने खान- पान का
तुम रखो अच्छे से ध्यान
वरना बाद में पछताओगे
बात आज ही लो तुम मान
दूध- दही हैं बहुत ज़रूरी
फल तरकारी बड़ी ही न्यारी
यह सब पोषण की हैं खदान
हाँ ,यह सब पोषण की हैं खदान
जो तुम इनसे दूर रहोगे
होगा सेहत का नुकसान
फास्ट फूड और जंक फूड तो
देते कुछ पल का ही स्वाद
बाद में हालत ढीली होती
हाँ ,बाद में हालत ढीली होती
फिर तो आता डॉक्टर याद
और उस पर injection की मार
जो मम्मी है घर में बनाती
वो है शुद्ध और बहुत साफ
नखरे छोड़ के झट खा जाना
हाँ ,नखरे छोड़ के झट खा जाना
और बन जाना तुम प्यारे लाल
जब गाल बनेंगे तुम्हारे टमाटर से लाल
हाँ गाल बनेंगे टमाटर से लाल ,हाहाहा
तो बच्चों आपको यह कविता कैसी लगी हमे कमेंट कर बताएं |मिलेंगे फिर कुछ दिलचप्स कविताओं के साथ |आप पढ़ते रहे sabkamanoranjan.in|आप यह कविता भी सुन सकते हैं |
वही डगर है नया सफर है