
दोस्तों हमारी आज की पोस्ट भगवान की प्रार्थना है |दोस्तों हमें नित्य ही भगवान की प्रार्थना करनी चाहिए | prayer करने से हमारे मन में शांति और शरीर में शक्ति उत्पन्न होती है ,जिससे हमारा सारा दिन भी अच्छा बीतता है |
हे प्रभु हमारी विनय सुनो
हम तेरे ही तो बालक हैं
आकर हमें मार्ग दर्शन दो
हम तुम पर ही तो निर्भर है
प्रभु विनय सुनो ,तुम विनय सुनो
हमें शक्ति दो ,तुम भक्ति दो
कभी मुझसे न कोई दिल टूटे
कोई छोटा या बड़ा ना रूठे
मैं बन जाऊँ दुखियों का सहारा
मैं बन जाऊँ दुखियों का सहारा
प्रभु विनय सुनो ,तुम विनय सुनो
हमें शक्ति दो ,तुम भक्ति दो
कभी झूठ लबों पर ना आए
छल और कपट मुझे कभी ना भाए
मैं बनूँ दया की जीती एक मूरत
मैं बनूँ दया की जीती एक मूरत
प्रभु विनय सुनो ,तुम विनय सुनो
हमें शक्ति दो ,तुम भक्ति दो
मैं सब का ही सम्मान करूँ
हर भेद भुला सब से ही मिलूँ
बन जाऊँ मैं निर्मल धारा
बन जाऊँ मैं निर्मल धारा
प्रभु विनय सुनो ,तुम विनय सुनो
हमें शक्ति दो ,तुम भक्ति दो
हे प्रभु हमारी विनय सुनो
हम तेरे ही तो बालक हैं
आकर हमें मार्ग दर्शन दो
हम तुम पर ही तो निर्भर है
प्रभु विनय सुनो ,तुम विनय सुनो
हमें शक्ति दो ,तुम भक्ति दो
मित्रों आपको यह पोस्टभगवान की प्रार्थना कैसी लगी हमे comment के माध्यम से अवशय बताएं |
ganesh bhajan
suvichar
बेहद सुंदर प्रार्थना है। मन को छू गये भाव। मैं इसे अपने बच्चों को भी पढवाउंगा।
Dhanyvaad zakir ji.