लोहड़ी के बधाई संदेश
दोस्तों कल पूरे भारत वर्ष में लोहड़ी का पर्व मनाया जाएगा ,जिसमे पंजाबी लोग लकड़ियों से आग जलाकर उसमें रेवड़ी मूँगफली व गज्जक इत्यादि चढ़ाते हैं तथा इस पवित्र अग्नि की परिक्रमा करते हैं |ऐसा माना जाता है कि लोहड़ी की अग्नि का फेरा लेने से जीवन में हर्ष उल्लास आ जाता है |
लोहड़ी के दिन ढ़ोल बजाकर डांस करने का भी चलन होता है |लोहड़ी की पूजा करने के बाद मूँगफली रेवरी का प्रसाद एक दूसरे को बांटते हैं |लोहड़ी के दिन छोटे बच्चे बड़ों से लोहड़ी भी मांगा करते हैं |
लोहड़ी के दिन हम एक दूसरे को messages के द्वारा बधाई भी दे सकते हैं तो इसीलिए हम आज कुछ लोहड़ी के बधाई संदेश लेकर आए हैं जिनहे आप अपने मित्रों आदि को भेज सकते हैं ,जो की आसानी से download हो जाते हैं|
खाओ रेवड़ी और फुल्ले
नाच के बोलो बल्ले-बल्ले
लोहड़ी की आज शाम सजी है
आओ सारे मस्ती कर लें
लोहड़ी की लख-लख बधाईयाँ
मक्के दी रोटी
ते सरसों दा साग
वाहेगुरू खुशियाँ बरसायें
आपके घर दिन- रात
आपको लोहड़ी की बधाईयाँ
तिल की खुशबू और गुड़ की मिठास
आप हो हमारे दिल के बहुत पास
इसलिए भेजी हैं हमने ढेरों बधाई
आपकी लोहड़ी बनाने को खास
हैप्पी लोहड़ी टू यू
लोहड़ी के बधाई संदेश
फूलों की तरह महके आपका घर संसार
चिड़ियों की तरह चहके आपका परिवार
दुनिया भर की खुशियां ले आए
लोहड़ी का यह मँगल त्योहार
आपको लोहड़ी की शुभकामनाएँ
आपके जीवन में हो
हर घड़ी उमंग
हँसी और खुशी का
मेला हो संग
लोहड़ी का यह त्योहार
आपकी हर विश
पूरी कर जाए
सच्चे मन से ये ही
दुआ करते हैं हम
Happy lohri
हमने मेसेज के जरिए
लोहड़ी का पैगाम भेजा है
साथ ही आप को रेवड़ी
मूंगफली , पॉप -कार्न भेजा है
Happy lohri to you
नाचो गाओ
जश्न मनाओ
आई है लोहड़ी
खुश हो जाओ
फिरे दोस्तों आपको भी लोहड़ी की बधाईयाँ |आपको यह post अच्छी लगे तो इन messages को download और share जरूर करें |