
शिव भजन – सावन का महीना आया है
दोस्तों आज सावन के पहले सोमवार के दिन हमारे ब्लॉग पर हम एक शिव भजन लेकर आए हैं उम्मीद करते हैं कि आप इसे पसंद करेंगे और भगवान शिव के इस भजन को हमारे चैनल sabkamanoranjan (youtube) पर देखेंगे भी ॰हमारी इस पोस्ट” शिव भजन – सावन का महीना आया है “ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचाएँ भी
बम बम भोले बम बम भोले -३
बम बम भोले बम बम भोले -३
हो,सावन का महीना आया है
मेरे शिव का जादू छाया है
भोले की ऐसी महिमा है
इसे देख हर एक हर्षाया है
इसे देख हर एक हर्षाया है -२
हो,भांग धतूरा मेरे भोले को भावे
राख से वो तो शृंगार सजावे
राख से वो तो शृंगार सजावे -२
कैलाश पर्वत पर है रहता
साँप और नंदी संग यारी निभावे
साँप और नंदी संग यारी निभावे-२
हो वो तो देगा तुम्हें भी तार जपो तुम नम : शिवाय
जपो तुम नम : शिवाय ,जपो तुम नम : शिवाय
हो,जो गंगाजल शिव को चढ़ाए
दूध -दही से अभिषेक कराए
दूध -दही से अभिषेक कराए-२
सच्चे मन से उन्हें मनाए
शिव बनते हैं सदा सहाय
शिव बनते हैं सदा सहाय-२
हो, वो तो भरता उनके भंडार जो रटते नम : शिवाय
रटो तुम नम : शिवाय ,रटो तुम नम : शिवाय
हो,सावन का महीना आया है
मेरे शिव का जादू छाया है
हो,सावन का महीना आया है
मेरे शिव का जादू छाया है
मित्रों यह था हमारा मनभावन शंकर जी का भजन यदि आपको ये शिव भजन पसंद आए तो इसे अपने सोशल अकाउंट से शेयर भी करें “ओम नमाः शिवाय “॰
आप यह भी पढ़ सकते हैं –