
शिव रात्रि की इमिजेज़ २०२१
हेलो फ़्रेंड्ज़ आप का फिर से स्वागत है हमारे ब्लॉग पर,आज हम अपनी इस पोस्ट शिव रात्रि की इमिजेज़ २०२१ में आपके लिए कुछ शिवरात्रि के पिक्चर मेसिज और इमिजेज़ लेकर आए हैं ।
” बम – बम भोले गाये जा
शिव शंकर को मनाए जा “
- शिव शंकर हैं महादेव
ये ही हरते सब क्लेश।
- भोले बाबा की महिमा न्यारी
इन के दम पर दुनिया सारी
- शिव भोले को करो प्रणाम
पूरे होंगे सब अधूरे काम
- शिव की भक्ति रंग लाती है
अगर सच्चे- मन से करी जाती है
- गंगाजल शिवलिंग पर चढ़ाओ
जनम – जनम तक सुखी हो जाओ
फ़्रेंडस इस बार सावन की शिवरात्रि ६ अगस्त को है जिसकी आप सब को advance में शिव रात्रि की बधाइयाँ ।अगर आपको हमारी आज की ये पोस्ट पसंद आए तो इन पिक्चर मेसिज को अपने मित्रों को शेयर करें।आप यह भी देख सकते हैं :-