
सफलता पर सुविचार
फ्रेंड्स आज हम आपके लिए सफलता पर सुविचार नाम की पोस्ट लाये हैं जिसे पढ़कर आप ज़रूर प्रभावित होंगे और इन्हे अपने जीवन में अपनाएंगे |
सफलता नहीं कोई खा लेने की वस्तु
जो कोई तुम्हारे मुख में दे जाये
सफलता तो मानो एक तपस्या है
जो करता उसे फल मिल ही जाये
सफलता की लिख़ते वही हैं कहानी
सिर्फ जिन के लहू में ही होती रवानी
सफलता की एक मात्र पूंजी परिश्रम
जो कर ले है उसकी किस्मत चमक जानी
देखा होगा तुमने भी
किसी को जमीं से अम्बर तक पहुँचने को
परिश्रम ही थी वो सीढ़ी
जिस पर चल कर सफलता हांसिल हो
सफल व्यक्ति का अनुसरण करो
खुद भी सफलता से एक दिन मिलो
सफलता के साथ – साथ ही
जुड़े रहो सदा अपनों के साथ
वर्ना इसका तब क्या मूल्य है
कोई ख़ुशी ना बांटे तुम्हारे पास
दोस्तों हमारी यह पोस्ट आपको अच्छी लगे तो शेयर ज़रूर करें |आप यह भी पढ़ सकते हैं
चल री सखी हम ब्रज को जाएं
तीज के शुभकामना सन्देश