समय के महत्व पर कविता
दोस्तों समय बड़ा ही मूल्यवान होता है|अगर सही समय निकल जाए तो फिर पछतावे के सिवा और कुछ भी हांसिल नहीं होता |जो लोग समय के साथ-साथ चलते हैं उन्हे कभी भी किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता है | इसी विषय पर आधारित है हमारी यह पोस्ट खासकर बच्चों के लिए है |
समय तो होता है बलवान
चलते रहना इसका काम
समय रहते जो जाने इसे
वही बन जाए भाग्यवान
चाहे जो परिस्थिति आए
या आलस तुम्हें बहकाए
लेना समझदारी से काम
समय से करना सारे काम
हर वस्तु पैसे से मिल जाए
है समय ही जो ना ले पायेँ
एक बार हांथ से जो निकले
फिर लौट कभी भी न आये
मित्रों आपको यदि ये पोस्ट समय के महत्व पर कविता पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करना न भूलें |हमें अपने विचार भी कमेंट बॉक्स में देते रहें |आप ये भी पढ़ सकते हैं –
देशप्रेम पर गीत
बहुत सुन्दर…।
धन्यवाद सुधाजी |
Nice poem
thank you sandeep ji
Thank you so much for this poem
SO NICE POEM MR. SABKAMANORANJAN JI