स्वच्छता अभियान पर पाँच शायरी | quotes on swachh bharat mission
दोस्तों 2 october 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुवात श्री नरेंद्र मोदीजी ने की |इसके माध्यम से पूरे देश को महात्मा गांधी जी की 150वी जयंती तक स्वच्छ करने का अभियान चलाया गया है ,क्योंकि स्वच्छ भारत बापू का सपना था जिसे हम सबको अपने प्रयासों से पूरा करना है |आज हमारी पोस्ट स्वच्छता अभियान पर पाँच शायरी | quotes on cleanliness के
द्वारा हम कुछ ऐसी ही शायरी लाए हैं जो आपको स्वछ्ता की दिशा में बढ़ने में प्रेरणा देंगी |
1.
सिर्फ अपने घरों को साफ रखकर
पूरा नहीं हो सकता यह नेक काम
जब हर गली हर मोहल्ला साफ होगा
तब ही पूरा हो सकता स्वच्छता अभियान
2.
अगर एक -एक व्यक्ति सफाई अपनाए
तो एक दिन देश सुंदर और स्वच्छ बन जाए
3.
अगर रहेगी स्वच्छता
तो सबका ही होगा भला
ना बीमारियाँ फैलेंगी
प्रदूषण भी फिर घटेगा
4.
जन-जन आगे बढ़कर आये
देश की प्रगति में हांथ बढ़ाए
सभी जगह से कूड़े-कचरे को सफाकर
भारत को नयी पहचान दिलवाए
5.
विश्व गुरु बनने के लिए
स्वछ्ता एक ज़रूरी विषय
तभी तो आगे बढ़ेंगे हम ,जब
शुद्ध हवा और वातावरण रहने को मिले
दोस्तों यदि आपको स्वछ्ता अभियान पर आधारित हमारी यह छोटी सी पोस्ट स्वच्छता अभियान पर पाँच शायरी | quotes on swachh bharat mission पसंद आये तो इसे अपने facebook,google,whatsup accounts पर अवश्य भेजें और बढ़ाएँ एक कदम स्वच्छता की ओर |
आप यह भी पढ़ सकते हैं|
ढोल मजीरे हुये पुराने अब डी जे का जमाना है
नव वधु आने से पहले घर मे शौचालय बनवाना है
bahut accha kaha shukla ji aapne bilkul aisa hi hona chahiye .
Bilkul sahi likha.
Thanks