
हिन्दी गीत का पॉडकास्ट “ये दिल तो बहुत ही मासूम है ” मित्रों हमारी आज की ये पोस्ट आपको अच्छी लगेगी जिसमें एक इंसान अपने दिल को बहुत समझाता है की वो प्यार ना करे मगर जो दिल है वो उसकी एक भी नहीं सुनता
ये दिल तो बहुत ही मासूम है
ये दिल तो बहुत ही मासूम है
तुझे चाहने की करे भूल है
पता है इसे सब हक़ीक़त मगर
ये तब भी बड़ा ही हाँ मजबूर है
ये दुनिया की फितरत को है जानता
ना होगा मिलन पर नहीं मानता
मैंने समझाया इसको है लाखों दफा
मैंने समझाया इसको है लाखों दफा
ये कहे “अब तो मेरे लिए बस तू ही खास है ”
ये दिल तो बहुत ही मासूम है
ये दिल तो बहुत ही मासूम है
इसको आगे दिखे है ना पीछे दिखे
ये तो मजहब की बातें अनदेखा करे
मैंने धमकाया इसको है लाखों दफा
मैंने धमकाया इसको है लाखों दफा
ये कहे “अब मेरी जान है तेरे कदमों तले “
ये दिल तो बहुत ही मासूम है
ये दिल तो बहुत ही मासूम है
अब तेरे नाम की ही ये माला जपे
इसकी नस –नस में अब तो है तू ही बसे
मैंने बहकाया इसको है लाखों दफा
मैंने बहकाया इसको है लाखों दफा
ये कहे “बस ये तेरी अदाओं का ही तो शौकीन है “
ये दिल तो बहुत ही मासूम है
ये दिल तो बहुत ही मासूम है
friends यदि आपको ये गीत पसंद आए तो हमारे social pages फॉलो करें|
यह भी पढ़ें –
*बेटियों पर कविता
* video of hindi divas kavita