Beautiful love shayris
दोस्तों हम आपके मनोरंजन के लिए हर दिन कुछ नया करने की सोचते रहते हैं इसीलिए आज हमारी पोस्ट , Beautiful love shayris ऐसा ही एक प्रयास है उम्मीद करते हैं आप सब इसे पसंद करेंगे | आइये आज हम ये चार love shayris पढ़ते हैं जिनके जरिये आप किसी को अपने की बात आसानी से बता सकेंगे |
Beautiful love shayris
1.चांहे बनो हकीकत
चांहे बनो हकीकत
या बन जाओ फसाना
मगर कभी भी मुझसे
तुम दूर नहीं जाना
Beautiful love shayris
2. तुझसे ही होते शुरू
तुझसे ही होते शुरू
तुझपे ही होते खतम
ये कैसे रास्ते हैं अब
जिनपर चल दिये हैं हम
Beautiful love shayris
3. अगर खुदा से मिल पाऊँ
अगर खुदा से मिल पाऊँ
तेरे लिए हर खुशी ले आऊँ
अपने लिए मैं मांगू क्या
हर जनम में तुझको ही पाऊँ
Beautiful love shayris
4. जब तू होता मेरे साथ
जब तू होता मेरे साथ
गम नहीं कोई आता फिर पास
हमारे प्यारे दोस्तों अगर यह पोस्ट Beautiful love shayris आपको पसंद आए तो आप इसे अपने friend को share करें और हमें comment करके अपनी प्रतिक्रिया भी दें |आप यह भी पढ़ हैं :-