
songs on christmas in hindi
दोस्तों आज हम अपनी पोस्ट songs on christmas in hindi के माध्यम से दो क्रिसमस गीत लेकर आये हैं ,जिनमे प्यारे प्रभु ईसा मसीह का गुणगान किया गया है|हम उम्मीद करते हैं की आप इन christmas songs को बड़े दिन पर ज़रूर गाएँगे और इस पवित्र christmas त्योहार का दुगना मज़ा भी लेंगे |
songs on christmas in hindi
खुशी मनाओ खुशी मनाओ
खुशी मनाओ खुशी मनाओ
आया फरिश्ता नाचो – गाओ
भूलो चिंता घर-द्वार सजाओ
देव – दूत के स्वागत को आओ
आया फरिश्ता नाचो – गाओ
आया फरिश्ता नाचो – गाओ
चमक उठी है सारी दुनिया
झूम रही है सारी दुनिया
जब से येशु का कदम पड़ा है
मरू में भी खिल गयी हैं कलियाँ
मरू में भी खिल गयी हैं कलियाँ
नाचे अब तो सभी दिशाएँ
राज -कुमार को सभी रिझाएँ
राज- कुमार को सभी रिझाएँ
हाँ -आया फरिश्ता नाचो – गाओ
हाँ -आया फरिश्ता नाचो – गाओ
पपीहा गाये कोयल गाये
सब पंछी कैसे खुशियाँ जताएँ
जब से येशु ने रुदन किया है
कण -कण प्रकृति का हर्ष उठा है
कण -कण प्रकृति का हर्ष उठा है
हम सब भी उस प्रभु के गुण गाये
जो सारे संसार को भाये
जो सारे संसार को भाये
हाँ आया फरिश्ता नाचो – गाओ
आया फरिश्ता नाचो – गाओ
हो -हो- हो
खुशी मनाओ खुशी मनाओ
आया फरिश्ता नाचो – गाओ
भूलो चिंता घर-द्वार सजाओ
देव – दूत के स्वागत को आओ
आया फरिश्ता नाचो – गाओ
आया फरिश्ता नाचो – गाओ
हो -आया फरिश्ता नाचो – गाओ
आया एक फरिश्ता आया
आया एक फरिश्ता आया
लाया अमन-खुशी है लाया
मिटा घना अँधियारा जो छाया
मिटा घना अँधियारा जो छाया
आया एक फरिश्ता आया
आया एक फरिश्ता आया
बच्चे बड़े सब ही प्रसन्न हैं
सब के मन में नयी उमंग है
जगमग चमके एक -एक तारा
जुगनुओं ने भी है करा उजियारा
जुगनुओं ने भी है करा उजियारा
आया एक फरिश्ता आया
आया एक फरिश्ता आया
माँ -बाबा पल-पल हैं निहारे
दौड़ आये चरवाहे भी सारे
सबने इस दिन का जश्न मनाया
प्रभु येशु के जन्म का उत्सव है मनाया
हो हो हो
आया एक फरिश्ता आया
लाया अमन-खुशी है लाया
मिटा घना अँधियारा जो छाया
मिटा घना अँधियारा जो छाया
आया एक फरिश्ता आया
आया एक फरिश्ता आया
हाँ,आया एक फरिश्ता आया
आप यह भी पढ़ सकते हैं|
1 Comment