
MERRY CHRISTMAS WISHES IN HINDI|क्रिसमस संदेश
दोस्तों आज हम फिर से हाजिर हैं बहुत सी merry CHRISTMAS WISHES और christmas पर जानकारी के साथ तो आइये पढ़ते हैं हमारी पोस्ट |दोस्तों 25 दिसम्बर को हर साल हम christmas या बड़े दिन के रूप में मनाते हैं, यह क्रिश्चन समुदाय के लोगों का बेहद बड़ा एवं महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है |इस दिन ईसा मसीह का जन्मदिन होता है |christmas आने के कई दिन पहले से ही गिरजाघरों में विभिन्न तरह की तैयारियां शुरू हो जाती हैं |christmas के लिए घरों और गिरजाघरों को सजाया जाता है |
christmas के लिए क्रिश्चन लोग तरह -तरह के पकवान बनाते हैं जिनमे से christmas cake तो बहुत ही जरूरी होता है ,जिसे इस दिन काटा जाता है |इस दिन गिरजाघरों में प्रार्थना की जाती है तथा मोमबत्तियाँ जलायी जाती हैं और बहुत से कार्यकर्म आयोजित किए जाते हैं |कुछ लोग तो senta claus बनकर बच्चों को gift और choclates भी बांटते हैं |आज हम कुछ christmas wishes लाये हैं, जिनहे आप अपने दोस्तों को शेयर कर सकें|
MERRY CHRISTMAS WISHES IN HINDI |क्रिसमस संदेश
आज येशु का जन्म हुआ है
इसलिए हर कोई मुस्कुरा रहा है
christmas की दे-दे बधाई
आज तो हर कोई नाच रहा है
wish u merry christmas
आपको मुबारक क्रिसमस का त्यौहार
जीवन आपका हो जाये खुशहाल
सेंटा क्लास लेकर के आ जाएँ
ढेर सारी खुशियों की सौगात
christmas की ढेर सारी बधाई
बजी घंटियाँ आये सेंटा
हांथ में लेके बड़ा सा थैला
नन्हें -मुन्ने बच्चों को बाँट दिया
जो भी किसी ने है विश किया
घर सजा के केक बना के
नई ड्रेस खरीद के चर्च में जाके
करेंगे celebrate christmas हम सब
prayer करके और नाच गा के
आपको क्रिसमस की शुभकामनायें
क्रिसमस ट्री सा हरा भरा
जीवन हो जाए आपका
जहां आप कदम रखें
संग हो खुशियों का कारवां
प्रभु येशु से हम करते दुआ
इस christmas हर सपना
पूरा हो जाए आपका
wish u happy christmas
प्यारे दोस्तों आपका जो प्यार हमारे ब्लॉग को मिल रहा है उसके लिए तहे दिल से शुक्रिया | हमारी भी कोशिश रहेगी की हम आप तक और भी रोचक जानकारी पहुंचाते रहे |आपको क्रिसमस की बहुत सारी बधाई |