father’s day pictures and quotes in hindi:
दोस्तों आज की हमारी पोस्ट father’s day pictures and quotes in hindi कुछ खूबसूरत फादर और चाइल्ड की तसवीरों और quotes से सजी हुई है |father’s day june के तीसरे रविवार को मनाया जाता है जो की इस वर्ष 17 ता0 को पड़ेगा |
1.
पापा आप से हमारी खुशियाँ
मनायेंगे हम इस दिन को सदा
भगवान करे वो सब मिल जाए
आपका भी हो जो-जो मन चाहता |
2.
पापा आप हो वो सागर
जो होता बहुत ही गहरा
चेहरे पर गुस्सा दिखाते
दिल अत्यधिक प्रेम से भरा |
3.
पिता से ही संतान की पहचान
होते वो सब भाग्यवान
जिनके सर पर पिता की छाया
जीवन पर्यन्त रहे व्रक्ष समान |
4.
जीवन की हर एक कठिनाई
का हल उनसे मिल जाता है
जब मैं होता साथ पिता के
हर समय हँसते-हँसते
गुजर जाता है |
5.
जिसने उंगली थाम
चलना सिखाया
हर ठोकर पर
जा भाग उठाया
ऐसा जीवन में
एक ही शक्स होता
मेरे प्यारे -प्यारे पापा
है जिनका नाम |
6.
मन में हो चाहे कितनी उदासी
पर वो कभी नहीं जताता है
संतान की एक -एक खुशी के खातिर
पिता अपना ,सारा जीवन
भी समर्पित कर जाता है |
7.
एक भगवान मंदिर में हैं
दूसरे हैं मेरे पिता
भगवान ने सारी सृष्टि रची
पिताजी ने मेरा भाग्य बनाया |
8.
बेटे के लिए तो पापा
बन जाते
कभी टीचर कभी दोस्त
दिन में देते सीख
बड़ी बड़ी
शाम साथ में जाते
रोमांटिक मूवी देखने को |
9.
पता नहीं चला
कि टेंशन होती किस
चिड़िया का नाम
जब तक मिला
साथ आपका पापा
मैं तो बना रहा बच्चे समान |
10.
कभी डांट से कभी लाड़ से
समझाया आपने तो हर दफा
आज जो ये कामयाबी मिली है
पापा, मैं आपको समर्पित करता |
aap yeh bhi padh sakte hain :-
Related Posts, thanks a lot for the post.Really thank you! Much obliged.
good ⛪
thanks sir.