HAPPY MOTHER’S DAY QUOTES IN HINDI | मातृ दिवस की शुभकामनाएं

HAPPY MOTHER’S DAY QUOTES IN HINDI | मातृ दिवस की शुभकामनाएं

दोस्तों हमारी आज की पोस्ट HAPPY MOTHER’S DAY QUOTES IN HINDI | मातृ दिवस की शुभकामनाएं सब MOTHER’S को समर्पित है और उन्हे मातृ दिवस  की ढ़ेर सारी बधाई |दोस्तों हम आज कुछ  मदर डे ग्रीटिंग्स  और मदर डे QUOTES लेकर आये हैं |

HAPPY MOTHER’S DAY QUOTES IN HINDI | मातृ दिवस की शुभकामनाएं :

दोस्तों  MOTHER’S DAY या मातृ दिवस मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया  जाता  है|यानि इस वर्ष  MOTHER’S DAY 13 मई को मनाया जायेगा |दोस्तों  MOTHER’S DAY एक बहुत ही IMPORTANT DAY होता है ,क्योंकि हम सब की लाइफ मेँ माँ सबसे ज्यादा IMPORTANT होती है |आप MOTHER’S DAY के दिन अपनी माँ को POEM ,SONG या SHAYRI सुनाकर खुश कर सकते हैं |

some mother’s day gift ideas

FRIENDS आज हम कुछ MOTHER’S DAY भी देंगे |जिससे आपकी MOTHER के फ़ेस पर भी प्यारी सी स्माइल आ सके |

  • आप अपनी मदर को एक सुंदर सी साड़ी या जो भी ड्रेस वो पसंद करती हों गिफ्ट कर सकते हैं |
  • आप अपनी मम्मा को कोई necklace या clutch bag भी दे सकते हैं |
  • आप चाहे तो अपनी मम्मा के लिए एक प्यारा सा खुद से बनाया  Bouquet दे  सकते हैं जो उन्हे  बहुत पसंद आएगा |
  • आप अपनी मम्मा को perfume sunglasses या greeting card भी दे सकते हैं |
  • famous gifting site amazonandchumbak
  • HAPPY MOTHER’S DAY QUOTES IN HINDI | मातृ दिवस की शुभकामनाएं

    माँ का नाम जब लबों पर आए

    कोसों दूर हर परेशानी चली जाए

     

    माँ तुम हो वो प्रेम की मूरत

    जिस को मैं हर दिन पूजना चाहूँ 

     

    माँ की  छाया में मिलती है

    दुनिया की हर एक खुशी 

    माँ ममता का वो सागर है

    जिससे होती सब को उम्मीद 

    Happy mother’s day messages for everyone

    माँ तुम्हारा साथ जैसे 

    एक घने पेड़ की छाया

    जीवन में दुखों की कड़ी धूप से

    तुमने ही सदा बचाया

     

    बिना स्वार्थ के केवल माँ  ही 

    बच्चे को पोसे -पाले 

    जाने कैसा माँ का तन है 

    बिन थके बच्चे पे हर पल वारे 

     

    गर ना होती माँ धरती पर

    जीवन कैसे आता 

    प्रेम दया और ममता का सबको 

    ज्ञान कौन सिखाता

    some beautiful two lines mother’s day shubhkamna sandesh

    माँ आप से कभी हो ना जुदाई 

    मदर डे की आपको बहुत सारी बधाई 

     

    माँ आप हो दुनिया से निराली 

    भगवान से आपकी हर खुशी मांग डाली 

     

    माँ में छुपा होता है खुदा 

    इस बात को हर कोई है मानता

     

    कुछ पुराने जन्मों का फल मिला है 

    मुझको माँ आपका साथ मिला है 

    four lines mother’s day thoughts in hindi

     

    ना मांगू सोना चाँदी 

    ना चाहूँ किसी सुख का साथ

    मैं तो दुआओं में मांगूँ

    अपनी माँ का आशीर्वाद 

     

    दिल से दुआ देती है माँ 

    बिन सुने उसे सब होता पता 

    बच्चे की चाहत पूरी करने को 

    माँ त्यागती अपनी सारी खुशियाँ 

    हिन्दी सॉंग ऑन mother day विडियो:

     

    दोस्तों यदि आपको हमारी यह happy mother’s day related पोस्ट पसंद आए तो हमें ज़रूर comment करें |आप यह भी देख सकते हैं|

     

    You May Also Like

    About the Author: Editor sabkamanoranjan

    दोस्तों आपका हमारी website sabkamanoranjan .in पर स्वागत है | इस website पर आपको information और entertainment दोनों एक ही जगह और एक नए अंदाज़ में मिलेंगे जो आपका भरपूर मनोरंजन करेंगे | यह website हर age group के लिए है | इस website की categories ये हैं :- Hindi poem ,baal kavita ,shayri , Hindi podcast ,Hindi song ,suvichar ,blogging ,online earning etc .

    1 Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.