HAPPY MOTHER’S DAY QUOTES IN HINDI | मातृ दिवस की शुभकामनाएं
दोस्तों हमारी आज की पोस्ट HAPPY MOTHER’S DAY QUOTES IN HINDI | मातृ दिवस की शुभकामनाएं सब MOTHER’S को समर्पित है और उन्हे मातृ दिवस की ढ़ेर सारी बधाई |दोस्तों हम आज कुछ मदर डे ग्रीटिंग्स और मदर डे QUOTES लेकर आये हैं |
HAPPY MOTHER’S DAY QUOTES IN HINDI | मातृ दिवस की शुभकामनाएं :
दोस्तों MOTHER’S DAY या मातृ दिवस मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है|यानि इस वर्ष MOTHER’S DAY 13 मई को मनाया जायेगा |दोस्तों MOTHER’S DAY एक बहुत ही IMPORTANT DAY होता है ,क्योंकि हम सब की लाइफ मेँ माँ सबसे ज्यादा IMPORTANT होती है |आप MOTHER’S DAY के दिन अपनी माँ को POEM ,SONG या SHAYRI सुनाकर खुश कर सकते हैं |
some mother’s day gift ideas
FRIENDS आज हम कुछ MOTHER’S DAY भी देंगे |जिससे आपकी MOTHER के फ़ेस पर भी प्यारी सी स्माइल आ सके |
HAPPY MOTHER’S DAY QUOTES IN HINDI | मातृ दिवस की शुभकामनाएं
माँ का नाम जब लबों पर आए
कोसों दूर हर परेशानी चली जाए
माँ तुम हो वो प्रेम की मूरत
जिस को मैं हर दिन पूजना चाहूँ
माँ की छाया में मिलती है
दुनिया की हर एक खुशी
माँ ममता का वो सागर है
जिससे होती सब को उम्मीद
Happy mother’s day messages for everyone
माँ तुम्हारा साथ जैसे
एक घने पेड़ की छाया
जीवन में दुखों की कड़ी धूप से
तुमने ही सदा बचाया
बिना स्वार्थ के केवल माँ ही
बच्चे को पोसे -पाले
जाने कैसा माँ का तन है
बिन थके बच्चे पे हर पल वारे
गर ना होती माँ धरती पर
जीवन कैसे आता
प्रेम दया और ममता का सबको
ज्ञान कौन सिखाता
some beautiful two lines mother’s day shubhkamna sandesh
माँ आप से कभी हो ना जुदाई
मदर डे की आपको बहुत सारी बधाई
माँ आप हो दुनिया से निराली
भगवान से आपकी हर खुशी मांग डाली
माँ में छुपा होता है खुदा
इस बात को हर कोई है मानता
कुछ पुराने जन्मों का फल मिला है
मुझको माँ आपका साथ मिला है
four lines mother’s day thoughts in hindi
ना मांगू सोना चाँदी
ना चाहूँ किसी सुख का साथ
मैं तो दुआओं में मांगूँ
अपनी माँ का आशीर्वाद
दिल से दुआ देती है माँ
बिन सुने उसे सब होता पता
बच्चे की चाहत पूरी करने को
माँ त्यागती अपनी सारी खुशियाँ
हिन्दी सॉंग ऑन mother day विडियो:
दोस्तों यदि आपको हमारी यह happy mother’s day related पोस्ट पसंद आए तो हमें ज़रूर comment करें |आप यह भी देख सकते हैं|
1 Comment