“hindi quotes on water day | जल दिवस के संदेश ” हमारी आज की पोस्ट भी है और एक मैसेज भी आप सब के लिए ,कि आप और हम मिलकर यह प्रण लें के जल की एक भी बूंद जाया नहीं करेंगे और इस अनमोल तत्व को आने वाली पीड़ियों के लिए भी जोड़ के रखेंगे |
1.
जल है जीवन इसको बचाओ
आने वाले कल को सजाओ
2.
जल होता है जीवन आधार
बिन इसके सब कुछ है बेकार
3.
जल बिन जैसे मछ्ली होती व्याकुल
वैसे ही व्याकुल हो जाएगा संसार
अगर आज जल ना संचित करेंगे
तो कल चले जाएंगे हमारे भी प्राण
4.
जल और वायु को बचाओ
जीवन की आयु को बढ़ाओ
5.
दूषित मत करो इस जल-अमृत को
यह तो बहुत कठिनाई से प्राप्त हो
hindi quotes on water day | जल दिवस के संदेश हिन्दी में:
6.
एक- एक बूंद जल की सब बचाओ
बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर जाओ
7.
ना धन से और ना दौलत से
बुझ सकती है किसी की प्यास
तररक्की तुम उस देश की मानो
जहां हो स्वच्छ जल का भंडार
8.
क्या मानव और क्या पशु-पौधे
सब का एक जीवन आधार
जल कहते हैं हम सब जिसको
मत करो इसका कभी विनाश
9.
सूखी नदी सूख गयी तालें
सूख रहे हैं सब वन उपवन
जल की यदि ना रक्षा करेंगे तो
ना बचा पाएंगे धरती पर जीवन
10.
जल प्रभु का वरदान है
यह तो बचाता प्राण है
इस बिन न जीवन की कल्पना
यह बनाता जिंदगियाँ खुशहाल है
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट जल दिवस के संदेश पसंद आए तो हमें अपने विचारों से अवगत करें |
rakshabandhan utsav par kavitayein