
holi messages in hindi
दोस्तों आपका बहुत- बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग मेँ |हमारी आज की पोस्ट है holi messages in hindi |दोस्तों हमारे देश मेँ हर महीने कोई न कोई त्योहार होता है मगर holi festival की बात कुछ अलग होती है
इस दिन सब लोगों पर holi की खुमारी छाई होती है , बच्चे अपनी टोली बनाकर गली मौहल्लों मेँ पिचकारी लिए घूमते हैं और बड़े भी यार दोस्त रिशतेदारों के घर जा जाकर रंग लगाते हैं और होली की मुबारकबाद देते हैं |
घर की स्त्रियाँ कई दिनों पहले से ही holi की तैयारियां करने लगती हैं और गुजिया पापड़ कचरी आदि बनाती हैं |
happy holi wishes messages and pictures for whatsapp status in hindi
खुशियों की बोछार है
गुजियों की मिठास है
रंगों की बरसात है
होली सबसे खास है
wish you happy holi
होली पर सब मिल जाएँ
पिछले सारे गिले मिटाएँ
एक दूजे को गुलाल लगाएँ
मिलकर होली मेँ रंग जमाएँ
happy holi
खुशियों का पेगाम लिए
आई देखो होली रे
इस बरस कोई बन जाए
आपका भी हमजोली रे
हम देते आपको बधाई
सब से रंगीन हो ये होली रे
happy holi dear
holi messages in hindi for facebook,twitter status
रंग गुलाल और प्रेम से
सबको रंगना आप
छूट ना जाए एक भी
करना दिल से बरसात
wish you beautiful holi
गली -गली मेँ टोली है
होली है भाई होली है
रंग गई सारी भाभियाँ
दिखती नीली और पीली हैं
किसी की साड़ी हरी रंग गयी
और लाल किसी की चोली है
सारे बोलो होली है
होली है भाई होली है
bhabhiyon ko holi mubarak
Holi wishes in hindi
होली में सारे बेर भूल
लगा के सब को लाल गुलाल
जीवन को आनंदमय कर लेना
यह है प्रेम और मिलन का त्योहार
रंगों के साथ प्रेम बरसाना
तुम अपनी पिचकारी से
मन के सारे द्वेष जलाना
होली की पावन अग्नि में
होली की बधाई स्वीकार करें
सब रंगों से भर जाए
आपका घर संसार
इस होली में खुल जाएँ
खुशियों के सब द्वार
होली की शुभकामनाएं
सब लोगों के
गालों पर
रंग पीला नीला
लाल लगाना
हो सके तो
किसी के सूने जीवन
को ही
रंगमय कर जाना
हैप्पी होली
होली पर
बरसात करो
सिर्फ प्राकृतिक
रंग – गुलाल की
गुब्बारों को
त्याग दो
ये शोभा घटाते
मंगल त्योहार की
play natural and baloon free holi
होली लेकर के आए
खूब हर्ष उल्लास
माँ होलिका दूर करें
सब कष्टों को आज
आपको होली की बहुत- बहुत बधाई
funny happy holi wishes messages in hindi facebook,twitter status
सुन लो घरवाली , भाभी और साली
इस बार तैयारी करी हमने ढेर सारी
इस होली पर तुम्हें जमकर रंग देंगे और
बलम पिचकारी पर तुम संग डांस भी करेंगे
हैप्पी होली भाभी साली एंड घरवाली
होली पर ही तो मौका मिलता
तुम्हें इतने पास से देखने को
मैं भी आ जाता हूँ बच्चों संग
अपने सपनों की रानी को रंगने को
हैप्पी होली प्रिय
अब मिट जाएंगे
सब गिले
जब मिल जाएंगे
हम गले
इस होली पर
गुलाल लगा
मनाएंगे उन सबको
जो यार
आज हमसे रूठे
हैप्पी होली दोस्तों
आज न छोड़ेंगे हमजोली
रंग देंगे चुनरी और चोली
कैसे बच के जाओगे तुम
हम तो लाये हैं पूरी टोली
happy holi dear
शाम हुई जब होली थमी तो
मम्मी ने एक बच्चा पकड़ लिया
रिन से उसको घिस-घिस नहलाया
जब चमका तो ?????????????
वो बगल का टिंकू निकला ♥♥♥♥♥♥♥
और पतली गली से भाग लिया
हैप्पी होली आंटी जी
दोस्तों हमारी आज की पोस्ट holi messages in hindi आपको पसंद आये तो इन्हे ज़रूर share करिएगा |सबकामनोरंजन की तरफ से भी आप सब लोगों को होली की बहुत सारी शुभकामनाएं |
वाह …
शुभकामनाओं के अच्छे संदेश हैं सभी …
बधाई होली की …
आप का आभार आदरणीय ।