five lovely shayri for someone special | प्रिय के लिए खूबसूरत शायरी
दोस्तों आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहे तो शायरी एक बहुत अच्छा जरिया होता है ,जो बात आप जुबान से नहीं कह पाते उसे आप शायरी पिक्चर messages के माध्यम से बता सकते हैं , खूबसूरत शायरी की कड़ी में हम आज लेकर आए हैं पाँच खूबसूरत शायरी |
दोस्तों हमने पहले भी शायरी पर एक पोस्ट बनाई थी ,आप अगले लिंक पर जाकर उसे भी पढ़ सकते हैं –>love shyri
पाँच खूबसूरत शायरी
1.
जब से उनका चेहरा दिखा है
मैं ये किस जहां में खो गया
निकला था अपने घर के लिए
न जाने कहाँ हूँ पहुँच गया
2.
कहा किसी ने शब्दों में बयां करके बताओ
तुम अपने यार की खूबियाँ
मैं रात भर लिखता रहा और सवेरा भी हो चला
कागज कलम भी कम पड़ गए
लेकिन खतम नहीं हो रहीं अनगिनत हैं
मेरे सोने दिलबर की अदा
3.
होंठों से बिन कुछ भी कहे
सब आँखों से ही समझाना
ऐसी बहुत सी अदाएं जिसमें
मैं हूँ ऐसे यार का दीवाना
4.
जब से मिला मुझे साथ तेरा
मिल गई जीने की नई वजह
पहले तो था बेजान सा मैं
अब भर गई मुझ में नई आशा
5.
सारे जहां की खुशियाँ
तेरे कदमों में बिछा दूँ
एक बार इशारा हो तेरा
मैं अंबर को भी झुका दूँ
मित्रों यदि आप को आज की यह शायरी स्पेशल पोस्ट अच्छी लगे तो हमें comment करें |