
sad song in hindi “sajan aao maan bhi jao”
एक लड़की प्रेम की बिरह अग्नि में जल रही है |क्योंकि उसका साजन उससे नाराज़ हो गया है ,जिसे मनाने के खातिर वो ये गीत सुना रही है| तो पढ़ें ये “sad song in hindi sajan aao maan bhi jao”
sad song in hindi”sajan aao maan bhi jao”
साजन आओ मान भी जाओ
अब ना हमें तुम और सताओ
तुम बिन कैसे जिये भला हम
अब आकर ये समझा जाओ
जब से तुम से दूर हुए हैं
तबसे हँसना भूल गए हैं
सांस भले ही चलती हों ये
हम खुद को बुत मान चुके हैं
जो वादे तुमने किए मुझसे
उन वादों को निभा जाओ
साजन आओ मान भी जाओ
साजन आओ मान भी जाओ
याद करो वो सारे लम्हे
साथ मेरे जो तुमने बिताए
कैसे मेरे खातिर तुमने
अंगारों पर भी रखे थे पाँव
जो भी गलती हुई है मुझसे
कम से कम उसे बता तो जाओ
पर साजन तुम मान भी जाओ
अब ना हमें तुम और सताओ
तुम बिन कैसे जिये भला हम
अब आकर ये समझा जाओ
साजन आओ मान भी जाओ
साजन आओ मान भी जाओ
दोस्तों यदि आपको ये” sad song sajan aao maan bhi jao” पसंद आए तो अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें |जिससे हम अपने काम में सुधार लाएँ |